उत्तरकाशी : सत्र 2022-23 के वार्षिक खेलकूद के प्रथम दिन राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी के प्राचार्य डा. विनोद कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत लड़कों/लड़कियों की 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ के अलावा वार्षिक विश्वविद्यालय के पहले दिन कैरम, शतरंज, लंबी कूद और ऊंची कूद से हुई।जिसमें कैरम में विजय मोहन, शतरंज में लोकेश कुमार, लम्बी कूद में, लोकेश कुमार, ऊंची कूद में नितिन रावत छात्र वर्ग में साक्षी राणा, सोनिया कमश: विजेता रही। सम्पूर्ण प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन समन्वयक क्रीड़ा प्रभारी डॉ. दिनेश शाह है
आज की प्रतियोगिता को पूर्ण कराने में निम्न प्रतिस्पर्धा प्रभारी प्राध्यापकों/ कर्मचारियों की उपस्थिति रही- डॉ अंजु भट्ट, डॉ बी एल थपलियाल, संगीता राव, डॉ विनय शर्मा, डॉ अर्चना कुकरेती, डॉ आंचल रावत, डॉ प्रमोद नेगी, शार्दुल बिष्ट, राहुल राणा, शीतल, पूनम, यशपाल जयाडा, दीपक जयाडा, सुनील, एपिन उपेंद्र रावत सहित महाविद्यालय के कर्मचारी व छात्र नेता मौजूद रहे।


Recent Comments