भद्रराज मंदिर में सोमवार को घिया माई सक्रांति के अवसर पर लाखों लोग दर्शन करने के लिए आये। मसूरी से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी में स्थित बलभद्र महाराज भद्रराज देवता जहां पर घिया माई सक्रांति के अवसर पर भव्य पूजा-अर्चना के साथ रात भंडारे का भी आयोजन किया गया था. आपको बता दें हर वर्ष घिया माई सक्रांति के अवसर पर मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है। जितने जौनपुर , बिन्हार ,पछवादून ,मसूरी, जौनसार आदि विभिन्न क्षेत्रों के लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की.
इनके साथ साथ हरिद्वार गंगा स्नान कराने हेतु ले जायी गई भद्रराज मंदिर पहुंचाया गया जहां पर मंदिर पहुंचते ही भक्तों ने फूल ,चावल, रोट , प्रसाद, चढ़ाकर पालकी के दर्शन कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान ढोल दमाऊ के साथ अनेक देव डोलिया भी अवतरित हुई। जिसमें श्रद्धालुओं ने देवता की जमकर जय जयकार कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर भद्रराज मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि हर साल मई के महीने में घिया माई सक्रांति के अवसर पर व 16 और 17 अगस्त को इस मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल यात्रा कर देव दर्शन कर घर परिवार के साथ क्षेत्र के खुशहाली की कामना करते हैं.
इस मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारी सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।


Recent Comments