उत्तरकाशी : उत्तराखंड के डेयरी एवं पशुपालन कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पिछले कुछ दिनों में उत्तरकाशी जिले का दौरा किया और कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने डेयरी विभाग मातली में एक कार्यक्रम में शिरकत की, जहां उन्होंने विभिन्न पशुपालन और दुग्ध व्यवसाय से जुड़े संगठनों और समूहों का अभिनंदन किया.

कार्यक्रम में नौगांव प्रखंड व अन्य विकासखंड से डेयरी व्यवसाय से जुड़े लोग भी मौजूद रहे और कैबिनेट मंत्री ने पशुपालन व डेयरी व्यवसाय से जुड़ी जानकारी साझा की.

कार्यक्रम में तियां गांव के जयप्रकाश थपलियाल पशुपालन व दुग्ध व्यवसाय में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं.बता दें कि इन दिनों नौगांव विकासखंड के तिया निवासी जयप्रकाश थपलियाल की गौशाला में आधा दर्जन से अधिक गायें हैं और विभिन्न नस्लों की गायें हैं. जयप्रकाश थपलियाल डेयरी व्यवसाय सहित पशुपालन के क्षेत्र में जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

पशुपालन और दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा जयप्रकाश थपलियाल उनके कार्यों से प्रभावित हुए और उन्हें पशुपालन और दुग्ध व्यवसाय के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।

जयप्रकाश थपलियाल उनके लिए मिसाल हैं जो सरकारी सेवा की ओर भागते हैं और स्वरोजगार को महत्व नहीं देते, सच्ची लगन और आत्मविश्वास हो तो कुछ भी संभव है।

दिल चुरा लेगा सनी लियोन का ब्लैक साड़ी लुक