भीमताल। रविवार शाम छह बजे भीमताल के खुटानी मार्ग पर जाम के कारण दो एंबुलेंस करीब आधे घंटे तक फंसी रहीं. जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खुलने के बाद दोनों एंबुलेंस हल्द्वानी के लिए रवाना हो गईं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार शाम करीब छह बजे खुटानी के पास सड़क पर लंबा जाम लगने के कारण दो एंबुलेंस फंस गई. एंबुलेंस में मौजूद मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस कर्मियों को जाम की सूचना देने के बाद भी काफी देर तक जाम लगा रहा। बीस मिनट बाद जाम खुलते ही दोनों एंबुलेंस हल्द्वानी के लिए रवाना हो गईं।

साथ ही जाम के कारण पर्यटकों व राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि भीमताल में पार्किंग नहीं होने के कारण सड़क किनारे वाहन खड़े करने से जाम की समस्या होती है. लोगों ने नए डीएम से भीमताल में पार्किंग स्थल का निर्माण शुरू करने की मांग की है.