नई टिहरी : चंबा-कोटी मार्ग पर नेल गांव के पास आज सुबह एक कार ने शिक्षिका को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार भागीरथीपुरम निवासी गीता रावत प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी.
सोमवार सुबह उसने अपनी कार सड़क के किनारे खड़ी की और तुरंत कार से बाहर निकली। तभी बी पुरम की ओर से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाली कार के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
कार हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष समेत दो लोग घायल हो गए
इस बीच, गोपेश्वर में आईटीबीपी गौचर ऑफिसर गेट के पास दो कारों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी भी शामिल हैं। घायलों का गौचर सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।
बताया गया कि बदरीनाथ हाईवे पर गौचर आईटीबीपी कैंप के सामने विपरीत दिशा से आ रही दो कारों की आपस में टक्कर हो गयी. जिसमें अरुण सती, विकास डिमरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी घायल हो गए। चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि घटना बीती रात 11 बजे की है. जबकि जिलाध्यक्ष चमोली रमेश मैखुरी का वाहन रुद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर आ रहा था.


Recent Comments