मसूरी : कपलानी के पास मसूरी धनोल्टी मोटरवे पर एक बाइक सवार फोटो लेने की कोशिश में 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना युवक के दोस्तों व स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस व दमकल सेवा को दी, जिसके बाद एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची.इसके बाद दमकल व स्थानीय लोगों की मदद से युवक को गहरी खाई से निकालकर मसूरी के अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फोटो खिंचवाने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया
मसूरी पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बाइक से देहरादून से धनोल्टी घूमने जा रहे थे. दोनों युवक कपलानी से थोड़ा आगे जाकर रुके। उन्होंने कहा कि उनमें से एक सड़क के किनारे बाइक पर बैठ गया और तस्वीरें लेने लगा। अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक बाइक समेत करीब 700 मीटर गड्ढे में जा गिरा। उन्होंने कहा कि गड्ढा गहरा होने के कारण खाई में गिरे युवकों को निकालने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी.

उन्होंने बताया कि घायल युवक को 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है.

चश्मदीद ने पूरी कहानी बताई
प्रत्यक्षदर्शी संजय भंडारी ने बताया कि उनकी दुकान से कुछ आगे दो दोस्त फोटो खींच रहे थे। उनमें से एक ने जैसे ही बाइक पर बैठकर फोटो लेने की कोशिश की, उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक सहित खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।