देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को गढ़वाल सभा परिसर देहरादून में सिटी न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल देहरादून द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया. नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और शिविर का लाभ उठाया। मंत्री गणेश जोशी ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों की संख्या की भी जानकारी ली और अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ लेने की अपील की.
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 09 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है, अगर भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मंत्री जोशी ने आज मेक इन इंडिया की बात कही। इससे देश मजबूत हो रहा है। किसानों, महिलाओं, युवाओं को मजबूत किया जा रहा है।
मंत्री जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समाज के हर वर्ग की चिंता है. वहीं मंत्री जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. इसका लाभ शहरवासियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप रावत, संजय डोभाल, पार्षद भूपेंद्र कठेत सहित कई लोग मौजूद रहे.
मसूरी-चकराता में पर्यटकों की भीड़ , ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर लगा जाम


Recent Comments