योगनगरी ऋषिकेश में इस समय रौनक देखने को मिल रही है . दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब से बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश पहुंच रहे है । रिवर राफ्टिंग, जो योगनगरी का मुख्य आकर्षण है, का पर्यटकों ने भरपूर आनंद उठाया। दिन भर गंगा तल रंगबिरंगी राफ्टों से सराबोर रहा।

योगनगरी में पर्यटकों की भारी भीड़ रही। दिल्ली, हरियाणा, यूपी और पंजाब के पर्यटकों ने प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। इसके बाद पर्यटक शिवपुरी, क्लब हाउस और ब्रह्मपुरी पहुंचे। यहां सैकड़ों राफ्ट गंगा में उतारे गए। रोमांचक यात्रा शुरू होते ही पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। उफान और नदियों के बहाव पर थिरकती कश्तियां पर्यटकों को रोमांच से भर देती हैं।

दिन भर गंगा में रंग-बिरंगी नावें तैरती नजर आईं। राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों ने बाडी सर्फिंग, क्लिफ जंप आदि गतिविधियों का भी लुत्फ उठाया। राफ्टिंग वाहनों के कारण मुनिकीरेती, तपोवन और बद्रीनाथ मार्ग पर भी जाम लग गया।

गंगा में रिवर राफ्टिंग के लिए पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस माह अब तक लाखों से अधिक पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं।

कोरोना के बाद पहेली बार पर्यटकों की आवाजाही अधिक रही, जिससे कारोबारियों को कमाई करने का अवसर मिला।

अगर आपको भी रिवर राफ्टिंग का मजा उठाना है तो आप यहाँ www.bookmyraft.com वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते है

व्यापारी अभय शर्मा ने बताया इस बार वीकेंड पर ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि बहुत सारे लोगों को राफ्टिंग कराई गई है । पर्यटकों का उत्साह और उर्जा देखते ही बन रही थी।

व्यापारी अभय शर्मा ने यह भी बताया कि राफ्टिंग का सीजन बहुत अच्छा चला है सरकार से हम यह चाहते हैं कि जो हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच जो जाम लग रहा है। उससे हमें निजात दिलाई जाए . वह दिल्ली से हरिद्वार पहुंच रहा है 4 घंटे में , हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंच रहा है 5 घंटे में, तो जाम के चक्कर में पर्यटक बहुत परेशान हो जाता है. जो कई लोग आना चाहते हैं वे फिर दुखी होकर हरिद्वार से वापस चले जाते हैं.

सरकार से हम चाहते हैं कि हमें जाम से निजात मिले। हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच एक फ्लाईओवर बने। और सड़को से अतिक्रमण हटाया जाए।

देहरादून : मसूरी के लोगों के लिए अच्छी  खबर नहीं ,यमुना से मसूरी को पानी का पहला सैंपल फेल