देहरादून। उत्तराखंड होमगार्ड डिवीजन में होमगार्ड के विभागीय बैंड के मस्का बाजा का लोकार्पण मसूरी डायवर्जन पर श्रीमती टिया खुराना धर्मपत्नी केवल खुराना कमांडेंट जनरल होम गार्ड्स ने किया. किसी भी वर्दीधारी संगठन में संभागीय बैंड का महत्वपूर्ण स्थान होता है, बैंड की धुनों पर बल की टुकड़ियों के मार्च पास्ट से हर जवान का शौर्य एवं देशभक्ति उसकी आंखों में झलकती है।
होमगार्ड केवल खुराना के कमांडेंट जनरल के कुशल मार्गदर्शन में होमगार्ड स्वयंसेवकों के विभिन्न प्रशिक्षणों के दौरान संगीत में रुचि रखने वाले होमगार्ड स्वयंसेवकों की पहचान की गई।
आईटीबीपी की तरफ से होमगार्ड स्वयंसेवकों को 2 महीने की ट्रेनिंग दी गई। म्यूजिकल पाइप बैंड में दो तरह के यंत्रों पाइप एवं ड्रम का प्रयोग किया गया है। बैंड में पुरुष और महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों का प्रदर्शन उच्च स्तर का था और सुर तथा ताल के सामंजस्य के साथ बेहतरीन प्रस्तुतीकरण दिया गया।
संभागीय पाइप बैंड मस्का बाजा का उपयोग रितिक परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पर्यटन आदि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाएगा। निर्धारित स्थल मसूरी मोड़ पर प्रतिदिन शाम को विभागीय बैंड मस्का बाजा की प्रस्तुति दी जाएगी।होमगार्ड बैंड मस्का बाजा संगठन की अच्छी छवि पेश करेगा और स्वयंसेवकों का मनोबल भी बढ़ाएगा। जिसमें उत्तराखंड सरकार व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस प्रस्तुति की आम जनता ने सराहना की।
उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे तक फैला कूड़ा, नाक-मुंह ढककर गुजरते हैं लोग


Recent Comments