उत्तरकाशी : जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम ने धामी जिले में सैकड़ों योजनाओं की सौगात दी, 110 योजनाओं का शिलान्यास किया और करोड़ों रुपये जारी किये.
भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येद्रं राणा ने विभिन्न योजनाओं को मुख्यमंत्री की घोषणा में सम्मिल करने को अपने पत्र में बताया कि जनपद मे नशे की लत को रोकने को स्पेशल ऐजेन्सी यानी स्पेशल टास्क की मांग, पुरोला के रामासेराईं में मीनी स्टेडीयम बनाया जाये, सर बडीयार क्षेत्र में अवशेष मोटर मार्ग का निर्माण, पुरोला में आडोटेरियम का निर्माण किया जाये, पुरोला नगर पंचायत में पुस्ताकालय का निर्माण किया जाये, और इसके अलवा नौगांव जटा पलेठा खान्सी मोटर मार्ग, मोरी के पावणी ओसला में हेलीपैड का निर्माण, नौगांव में बिल्ला जराडा़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य की योजनाओं को मुख्यमंत्री की घोषणाओं में सम्मिलित करने की मांग भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम धामी से की है .
चंपावत के अमोड़ी बाजार के पास एनएच पर एक मैक्स ब्रेक फेल होने पर पलट गई, यात्रियों में मची चीख-पुकार


Recent Comments