कैंची मेला को सफल बनाने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार से 15 जून तक पुलिस ने भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी पर सुबह 11 बजे से सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों का समय निर्धारित किया है। हालांकि पुलिस ने आवश्यक वाहनों में शामिल दूध, सब्जी, मेडिकल, पेट्रोल वाहनों को अनुमति दी है। मार्ग पर यातायात की स्थिति को देखते हुए पुलिस बारी-बारी से इन वाहनों को तैनात करेगी।

भवाली-भीमताल सीओ नितिन लोहानी ने बताया कि कैंची मेला को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. सीओ ने बताया कि शनिवार को रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक पहाड़ से आने-जाने वाले भारी वाहन कैंची रोड पर चल सकेंगे. रानीखेत रोड की ओर से आने वाले भारी वाहनों को भी शाम छह बजे के बाद रोक दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्वारब की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सुबह पांच बजे के बाद डायवर्ट कर नथुवाखान-रामगढ़ होते हुए भवाली भेजा जाएगा। सीओ ने कहा कि आवश्यक वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन मार्ग पर यातायात की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इन वाहनों को छोड़ा जाएगा.

सीओ ने बताया कि 13 जून को कैंची मेले के लिए यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत योजना तैयार की जाएगी. उन्होंने कैंची आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा और परिवार के सदस्यों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से जान से मारने की धमकी मिली , सूचना मिलने पर पुलिस जांच में जुटी