धनौल्टी : देहरादून से उत्तरकाशी जा रही एक कार ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-94 पर कंडीसौड़ के पास सुनारगांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में तीन महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गया। सूचना मिलने पर थाना छाम पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्रभारी थाना निरीक्षक छाम प्रदीप पंत ने बताया कि कार में सवार लोग देहरादून से उत्तरकाशी जा रहे थे. जिसकी कार सुनारगांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
डॉ। सविता चौधरी व डॉ. प्रिया त्यागी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उत्तरकाशी में बतौर चिकित्सक पदस्थ हैं। कार डॉ. प्रिया त्यागी चला रही थीं। डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वाहनों के आवागमन में कोई बाधा न हो, इसके लिए हाइड्रा मशीनों की मदद से कारों को हाईवे से हटाया गया है.
घायलों के नाम
डॉ. सविता चौधरी (35) W/o डॉ. राकेश, निवासी देहरादून
डॉ. प्रिया त्यागी (35) W/o डॉ. नरेन्द्र तोमर उम्र, निवासी अधोईवाला देहरादून
अभय (5) पुत्र डॉ. नरेन्द्र तोमर, निवासी अधोईवाला देहरादून
सविता त्यागी (60) W/o प्रदीप त्यागी निवासी अधोईवाला देहरादून


Recent Comments