पहाड़ न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये खबर दी जा रही है कि उत्तरकाशी के पुरोला में उपजे विवाद से टिहरी के गरखेत में भी आक्रोश है। उत्तराखंड में मामले प्रकाश में आए हैं। इसको देखते हुए व्यापार मंडल व पूर्व प्रतिनिधियों क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक रविवार को सम्पन हुई।
टिहरी ज़िले के जौनपुर विकास खंड के अन्तर्गत गरखेत नामक स्थान पर रविवार को वर्तमान व पूर्व प्रतिनिधियों क्षेत्र के गणमान्य लोगों एवम व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन हुई। पहाड़ी इलाकों के बाजारों में दिन-प्रतिदिन होने वाली घटनाओं पर लव जिहादियों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई, जिससे सभी क्षेत्रों के निवासी ने रोष व्यक्त किया । बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हमारी न्याय पंचायत के गाँवों और कस्बों में उपरोक्त घटनाएँ न हो और बाहरी लोगों खासकर मुसलमानों को यहाँ व्यापार करने की जगह न मिले, इसके लिए सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

बैठक में कहा गया कि उत्तराखंड से आए दिन महिलाओं को बड़ी संख्या में बहला-फुसलाकर अन्य प्रदेशों में ले जाया जा रहा है, वही अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड में घुसपैठ कर सीधे-साधे लोगों को गुमराह कर जमीनों पर भी डाका डाला जाता है। इसके कारण हमें अपनी जमीनें बचाना भी दूभर हो गया। हमारे खेत खलिहान की भूमि पर बड़ी बड़ी अट्टालिकाएं खड़ा करने से पहाड़ों का स्वरूप बदलता जा रहा है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की जो मकान मालिक इन लोगों को अपने यहाँ पर किराये पर रख रहे हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर अपना घर खाली करने के लिए कहा जाना चाहिए। लोग मजदूरी या अन्य कार्य करने वाले जिन ठेकेदारों के पास काम करते हैं, उनकी पहचान की जाएगी और कोई घटना होने पर ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। यदि फेरीवाले या अन्य व्यापारी बाजार या गाँव में आते हैं, तो उन्हें पहचान के प्रमाण के साथ अनुमति दी जानी चाहिए।

उपरोक्त निर्णय भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना से बचने के लिए सर्वसम्मति से लिया गया था।
इस अवसर पर कन्हैया राणा छेत्र पंचायत प्रतिनिधि बेल अठजूला, राजेन्द्र रावत पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य द्वारगढ, हरि दास प्रधान बुराड़ी , सोबत गुसाईं प्रधान प्रतिनिधि कुदाऊँ, मनोज पंवार प्रधान प्रतिनिधि बिच्छू, दिनेश रावत पू प्रधान द्वारगढ़, सुन्दर सिंह पू छेत्र पंचायत छौती, सूरत सिंह थाल, सियाराम सिंह थाल, जनांनंद विजलवान कुदाऊ, संजयरावत, मनवीर, सुशीलदास संतराम पोस्ट मास्टर आदि उपस्थित थे।
लव जिहाद : हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाल आरोपी की पिटाई की, पुलिस में तहरीर दी


Recent Comments