बद्रीनाथ : चोर अब बद्रीनाथ जैसे पवित्र स्थानों पर पहुंचकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बद्रीनाथ धाम के तप्त कुंड से तीर्थयात्रियों के कपड़ों से पैसे चोरी हो रहे हैं. अज्ञात चोर रुपये उड़ा ले गए। थाना बदरीनाथ थाना पुलिस को 35 हजार की नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी होने की शिकायत मिली थी,
इस शिकायत के आधार पर कोतवाली बदरीनाथ का मामला दर्ज किया गया था.बद्रीनाथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल व न्यायमूर्ति प्रमोद शाह की देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया गया है. पुलिस लगातार तप्त कुंड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों से पूछताछ करती रही और सरकारी अस्पताल के पास सुरागरसी पतारसी बदरीनाथ धाम से बामणी गांव जाने वाली सड़क पर एक संदिग्ध को दबोच लिया.
गिरफ्तार व्यक्ति से जब उसका नाम और पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राहुल श्रीवास्तव निवासी बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 36 वर्ष बताया. पुलिस ने शक के आधार पर युवक के बैग की तलाशी ली।
लिहाजा, उसके पास से चोरी हुए 35000/- हजार रुपये के अलावा एक टैबलेट, एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, चांदी के दो सिक्के और अन्य कीमती सामान व दस्तावेज बरामद किए गए.
चोरी के सामान की बरामदगी के आधार पर आरोपी राहुल श्रीवास्तव को पुलिस हिरासत में ले लिया गया और गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया है। चोरी के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर कैलाश चन्द्र भट्ट,उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद, -उ0नि0 मुकेश कुमार,हे0कानि0 दौलत सिंह-का0 महेन्द्र कुमार शामिल हैं।


Recent Comments