टिहरी और कोटेश्वर बांध की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों और हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की और से बुधवार को भागीरथी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीआईएसएफ टिहरी, कोटेश्वर बांध कर्मियों व टीएचडीसी कर्मचारियों व उनके परिवारों ने रक्तदान किया।सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट दुर्गेश चंद्र शुक्ला ने जवानों को रक्तदान की शपथ दिलाई और उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के द्वारा आयोजित शिविर में जवान व सेंटर में कार्यरत कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

रक्तदान और लुक गुड फीलिंग के संदेश के साथ सीआईएसएफ कर्मियों ने रक्तदान महादान और रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों को कर समाज में एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश फैलाया है। सभी लोग जो स्वस्थ हैं और रक्तदान कर सकते हैं लेकिन वे डर के मारे रक्तदान नहीं करते। ऐसे लोगों के लिए जवानों का हौसला जरूर जगाएगा।

मसूरी : ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए अपर सचिव पर्यटन ने की बैठक, आवश्यक निर्देश जारी किये