ऋषिकेश : मुनिकी रेती थाना पुलिस ने एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी की एक बुलेट बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा रैन बसेरे में रह रहे युवक का मोबाइल फोन चुराने वाले शख्स को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.

मुनिकी रेती थाना पुलिस के अनुसार 18 जून को ऋषिकेश के श्यामपुर खदरी निवासी ब्रह्मानंद भट्ट किसी काम से आनंदधाम गए थे. उसने आनंदधाम के पास अपनी बुलेट खड़ी की, लेकिन गलती से बुलेट की चाभी निकालना भूल गया। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो देखा कि बुलेट गायब थी। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

वहीं, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक महिला बुलेट चोरी करती नजर आई। इसके बाद पुलिस टीम ने महिला को बुलेट के साथ बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि महिला का नाम कैंडी है और वह गोवा की रहने वाली है. फिलहाल महिला के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

इसके पश्चात कुशल सुरागरसी पतरासी करते हुए कल दिनांक 18.06.2023 को दौराने चेकिंग हिल बायपास मार्ग तपोवन पर एक महिला कैंडी को चोरी की गई मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड के साथ 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त-
कैंडी पुत्री लौ निवासी 20 बाडेज 60A सैंट माइकल चर्च अंजुना गोवा उम्र 49 वर्ष

मोबाइल चोर गिरफ्तार : बीटीसी परिसर में बने रैन बसेरे में रहने वाले युवक का मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार मनोज नाम का युवक बीटीसी परिसर स्थित रैन बसेरा में आराम करने गया था. कुछ देर आराम करने के बाद मनोज रैन बसेरा के बाथरूम में नहाने चला गया। इसी दौरान रैन बसेरे में बैठे अमन भंडारी नामक युवक ने मनोज का मोबाइल फोन चुरा लिया। अमन मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गया।

मोबाइल नहीं मिलने पर मनोज ने पुलिस में शिकायत कर अमन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कोतवाल खुशीराम पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर अमन भंडारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से मनोज का मोबाइल व एक अन्य मोबाइल बरामद किया है। किसके पास मोबाइल है? इसके बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है।

मसूरी : हरियाणा के पर्यटक का पर्स पुलिस ने बरामद किया