मसूरी माल रोड के ग्रीन चौक पर पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण तथा काबलिंग का कार्य गतिमान है। उक्त के कर्म में कार्य में गतिशीलता लाने हेतु दिनांक 20 जून 2023 की रात्रि से अंबेडकर चौक से कैमल्स बैक रोड , पिक्चर पैलेस से ग्रीन चौक, चिक चॉकलेट से ग्रीन चौक तक सड़क वाहनो हेतु पूर्ण रूप से तीन दिनों अर्थात 22 जून 2023 तक बंद रहेगा।

माल रोड पुनर्निर्माण व सौंदर्यीकरण के कार्यों को समय पर पूरा करना सभी विभागों के लिए चुनौती है, लेकिन बेहतर कार्य योजना व आपसी समन्वय से मॉल रोड में चल रहे कार्यों को समय पर पूरा किया जा सकता है. आने वाले कुछ दिनों में मालरोड पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।

सहारनपुर से देवभूमि पहुंचा मसूरी देहरादून का 150 साल पुराना रिकॉर्ड, भू-माफिया धोखाधड़ी पर लगा ब्रेक