साल 2015-2017 में देव संस्कृति विश्वविद्यालय से एप्लाइड योग और ह्यूमन साइंस में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने वाली स्मिता कुमारी ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर देव संस्कृति यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है. उन्होंने योग समकोणासन मुद्रा में तीन घंटे, दस मिनट और 12 सेकंड तक खड़े रहकर यह उपलब्धि हासिल की।
29 वर्षीय स्मिता पिछले चार वर्षों से इन-हाउस योग प्रशिक्षक के रूप में अदानी समूह के स्वास्थ्य देखभाल प्रभाग से जुड़ी हुई हैं। स्मिता कुमारी ने सेंटर स्प्लिट होल्डिंग (समकोणासन, योग) में तीन घंटे, 10 मिनट और 12 सेकंड तक एक ही योग मुद्रा में खड़े होकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम से अपने रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मिला। उन्हें गुजरात में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी सम्मानित किया था। स्मिता ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद रोमांचक पल था।
स्मिता कुमारी का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होने पर गायत्री परिवार के मुखिया डाॅ. प्रणव पंड्या, शैल बाला पंड्या, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. चिन्मय पंड्या ने शुभकामनाएं दी हैं.


Recent Comments