श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गढ़ी कैंट देहरादून में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 14 जून 2023 से चल रहा था। जिसका समापन 20 जून 2023 को हो गया है. . 17 जून 2023 से शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पंचांग पूजन का कार्य भी साथ में हो रहा था। जिसका पंचांग पूजन के साथ आज 21 जून 2023 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन और भगवत महापुराण कथा और शिव पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य का समापन हो गया। प्रतिमाओं की विधि विधान से मंदिर में स्थापना करवाई गई। भगवत महापुराण कथा प्रवचन प्रकाश नारायण त्रिपाठी शास्त्री जी ने किया था।

शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा पूजन आचार्य विनोद पंत, आचार्य रमेश कोहली , आचार्य राम प्रसाद , आचार्य सतीश पंत पुजारी , द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया है. मंदिर समिति तथा आयोजक सौरव जैन व संजीव अग्रवाल है .

आज दोपहर में भंडारा शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा। भंडारे में काफी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति के सौरव जैन व संजीव अग्रवालमेरे अपने आ जाना ने आगंतुकों का आभार जताया। कार्यस्थल पर सजावट, प्रकाश और सफाई का विशेष बंदोबस्त किया गया था।

इस अवसर पर प्रबंधक समिति सुभाष सिंह खरोला , सुधीर सिंह खरोला , सुमेर सिंह खरोला सहायक प्रबंधक , श्रीमती ललिता खरोला ,श्रीमती ममता खरोला , पुजारी सतीश चंद , अध्यक्ष अजय छेत्री , तेरी लक्ष्मी नारायण मंदिर के समस्त भक्तजन आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड का नजूल भूमि बिल केंद्र सरकार को भेजा गया है, जिसे अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है