गुरुवार को राज्य को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी सौगात दी है. उन्होंने सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, देवप्रयाग के श्रीरघुनाथ कीर्ति परिसर में स्वामी करपात्री महाराज की स्मृति में वेद शास्त्र अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री देवप्रयाग नहीं पहुंच सके।इस दौरान मुख्य अतिथि स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वाराखेड़ी ने तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वर्चुअल उद्घाटन करते हुए सीएम धामी ने कहा कि संस्कृत का संरक्षण तभी संभव है जब इसे रोजगार से जोड़ा जाएगा. भाषा के मामले में अंग्रेजी को प्रभुत्व न देने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिसर शिक्षा के लिए पलायन को रोकने में सफल रहा है. देववाणी संस्कृत के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभा रही राज्य सरकार को केंद्र ने यह बड़ी सौगात दी है।कहा कि भाजपा सरकार ने संस्कृत को दूसरी राज्य भाषा बना दिया है।
करपात्री महाराज के नाम पर केंद्र बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इससे परिसर का महत्व बढ़ेगा. स्वामी करपात्री महाराज ने 1940 में जबरन इस्लाम में धर्मांतरित लोगों को वापस हिंदू धर्म में परिवर्तित किया।
उनसे धर्म की रक्षा की प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी भी संस्कृत के प्रचार-प्रसार को लेकर गंभीर हैं। परिसर के विकास में उत्तराखंड सरकार सदैव सहयोग करेगी। इस मौके पर मौजूद स्वामी करपात्री महाराज के शिष्य स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि स्वामी जी ने शंकराचार्य के अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास किया.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि 1966 में करपात्री महाराज ने गोवंश पालन को लेकर तत्कालीन सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री की ओर से नमामि गंगे की अर्थ गंगा योजना के तहत 300 लीटर गंगा जल को विधायक पौडी राजकुमार एवं विधायक विनोद कंडारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जल शक्ति मंत्रालय के लिये रवाना किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो . श्रीनिवासन बरखेड़ी, निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रमण्यम ने मुख्यमंत्री समेत सभी का स्वागत किया. नगर पालिका अध्यक्ष केके कोटियाल, प्रो. वनमाली विश्वाल, डीएम आशीष चौहान, एसएसपी श्वेता चौबे, एसडीएम अजयवीर सिंह व युक्ता मिश्रा व डॉ. दिनेश चंद पांडे आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
गौला में बाढ़ रोकने के लिए नहीं बने तटबंध और सुरक्षा दीवारें, 14 जून थी डेडलाइन, गांवों पर खतरा बढ़ा


Recent Comments