मसूरी: उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय रमोला के अनुसार, उत्तराखंड व्हीलचेयर विकलांग क्रिकेट टीम ने डब्ल्यूआईपीएल सीरीज 2023 जीती। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने टीम को भारत के पहले पायदान पर पहुचाने के लिए दिल्ली में टीम व पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
रमोला ने बताया कि इस अवसर पर यूनाइटेड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें मांग की गई कि देहरादून से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक दिव्यांग कोच लगाया जाए और इसमें दिव्यांग खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाए। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में दिव्यांग खिलाडियों से व्हील चेयर का किराया न लिया जाय और उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए .
उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए 15 तेज चलने वाली व्हील चेयर, क्रिकेट टी-शर्ट तथा सर्दी व गर्मी के ट्रैकसूट व ड्रेस उपलब्ध कराने, दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए हल्द्वानी, देहरादून व हरिद्वार में निःशुल्क खेल के मैदान उपलब्ध कराने के निर्देश जिले को दिए। मजिस्ट्रेट एवं खेल अधिकारी, उत्तराखंड व्हील चेयर क्रिकेट दिव्यांग खिलाड़ियों को योग्यता के अनुसार आउटसोर्स रोजगार दिया जाए।
उत्तराखंड राज्य में व्हीलचेयर क्रिकेट के प्रभारी पंजीकृत संगठन यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन को सांसद निधि से वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए और स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के माध्यम से मरीजों के परिवारों को मुफ्त इलाज प्रदान करने की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड की व्हीलचेयर पर बैठी क्रिकेट टीम को उनकी सफलता के लिए दिल्ली में गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा गढ़वाल भवन में सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश शाह, उपाध्यक्ष विजय रमोला, तकनीकि सलाहकार रोहित प्रसाद, गढवाली फिल्म निर्माता देवू रावत, प्रताप सिंह नेगी, अजय बिष्ट भगवान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।


Recent Comments