नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा भी चेतेश्वर पुजारा के समर्थन में सामने आए हैं, जिन्हें 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने पुजारा के बाहर होने पर टीम में विराट कोहली की जगह पर भी सवाल उठाया है. आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर पुजारा को उनके प्रदर्शन की वजह से बाहर किया गया है तो कोहली का बल्लेबाजी औसत पुजारा के बराबर है.
आकाश चोपड़ा ने कुछ आंकड़े पेश किये
यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा है कि पुजारा अब टीम में नहीं हैं. सवाल सिर्फ ये है कि क्या ये फैसला सही है? मैं कोई राय नहीं बना रहा बल्कि पिछले तीन टेस्ट क्रिकेट में कुछ भारतीय क्रिकेटरों के आंकड़े पेश कर रहा हूं. रोहित शर्मा ने 18 मैचों में 43 की औसत से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
कोहली और पुजारा का औसत बराबर- आकाश
गिल का 16 मैचों में औसत 32 और केएल राहुल का 11 मैचों में 30 का औसत है। पुजारा का 28 मैचों में औसत 29.69 है, जबकि विराट कोहली का औसत भी पुजारा के बराबर है, लेकिन कोहली ने पुजारा से 3 मैच ज्यादा खेले हैं। तब दोनों खिलाड़ियों का माध्य समान है। वहीं 20 मैच खेलने वाले रहाणे का औसत सबसे खराब है. रहाणे का औसत 26.50 है.
रहाणे और पुजारा की वापसी हो गई है- चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि इन्हीं आंकड़ों के आधार पर चयनकर्ताओं ने पुजारा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया. अब ऐसा न हो कि पुजारा वापसी न करें. ऐसे में अजिंक्य रहाणे की भी वापसी हो गई है. पहले टीम से बाहर किये गये पुजारा ने काउंटी में अच्छे प्रदर्शन से वापसी सुनिश्चित की.


Recent Comments