जौनपुर के ग्राम काण्डी तल्ली में ग्राम की विवाहित धियानियों ने ऋषिकेश देवता का विशाल जागरण और भंडारा आयोजित किया। जिसमे ऋषिकेश देवता का गुणगान कर माहौल को भक्तिमय किया। देर रात नौ बजे पंडाल में कार्यक्रम शुरू हुआ था । कलाकारों ने ऋषिकेश देवता के चरणों में आकर्षक भजनों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति भजन प्रस्तुत किये गये.उन्होंने अपने भजनों एवं गीतों के माध्यम से सभी भक्तों को एक बार फिर नाचने पर मजबूर कर दिया. जागरण के बाद भंडारे का आयोजन किया गया और लोगों के बीच प्रसाद भी वितरित किया गया.

इस मौके पर रेखा देवी ,चंद्रा देवी ,कृष्णा देवी ,रोशनी देवी, संगीता देवी ,राजिता देवी,कविता देवी ,सीमा देवी ,सुचिता देवी ,बबली देवी ,अलीशा देवी ,सावित्री देवी ,गाया देवी ,सरिता देवी ,रीता देवी, मंजू देवी समेत सदस्य मौजूद थी ।

राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में इण्डो-इजराइल एग्री प्रोजेक्ट के सहयोग से उत्तराखण्ड राज्य में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करने हेतु कृषि मंत्री की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।