हल्द्वानी : उत्तराखंड का बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन प्रकरण एक बार फिर चर्चा में है। सीबीआई कोर्ट में चल रहे इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, हरक सिंह रावत समेत 4 लोगों को नोटिस दिया गया है. इस पर हरीश रावत की सख्त टिप्पणी आई है.
हरीश रावत बोले- हमें सीबीआई की चिंता नहीं लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही स्टिंग ऑपरेशन का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है. सीबीआई कोर्ट के नोटिस के बाद हरीश रावत ने कहा है कि जब भी सीबीआई हमें बुलाएगी हम हाजिर होंगे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक मैं बोलता रहूंगा, आम जनता के सवाल उठाता रहूंगा, तब तक सीबीआई और उसके दूसरे भाई-बहन मेरे पास आते रहेंगे. हमें इसकी चिंता नहीं है.
हरदा ने भाजपा पर लगाया सत्ता हड़पने का आरोप: हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने 2016-17 में भ्रम पैदा कर सत्ता हथियाने के मामले की जांच और न्याय जारी रखा है, लेकिन अंतत: सत्य की जीत होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस मामले में बीजेपी का भ्रम टूट जाएगा और लोगों को पता चल जाएगा कि बीजेपी ने 2017 का चुनाव झूठ और धोखाधड़ी से जीता है. उन्होंने कहा कि इस समय हम विपक्ष की भूमिका में हैं.
हमारा धर्म सत्ता पक्ष से लड़ना है. इस बार हम विपक्ष के रूप में लड़ रहे हैं. मौका मिला तो भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में डर नहीं है और हरीश रावत का डीएनए कांग्रेस का है.
हरीश रावत की आवाज का नमूना चाहती है सीबीआई: गौरतलब है कि बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई ने चार नेताओं को नोटिस जारी किया है। इन नेताओं में पूर्व सीएम हरीश रावत, हरक सिंह रावत, मदन सिंह बिष्ट और स्टिंग ऑपरेशन के मास्टरमाइंड खानपुर विधायक उमेश कुमार का नाम शामिल है. इन चारों नेताओं की आवाज के नमूने लेने के लिए सीबीआई ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
हरीश रावत बोले- खत्म हो रहा है बीजेपी का अस्तित्व: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में एक बार फिर स्टिंग ऑपरेशन का जिन्न सामने आ गया है. हरीश रावत लगातार बीजेपी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. हरीश रावत का कहना है कि बीजेपी का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो रहा है.ऐसे में अब बीजेपी पुराने प्रकरण का खुलासा कर दोबारा सत्ता हासिल करने की सोच रही है, लेकिन अब उत्तराखंड की जनता बीजेपी की करनी और कथनी को समझ चुकी है.
हल्द्वानी: सीएम धामी ने मौसम को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश


Recent Comments