देहरादून, . कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) आज मनाया जा रहा है। सुबह से ही शहर के ईदगाहों और विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा कर देश की समृद्धि, प्रगति, शांति और भाईचारे के लिए दुआ की जा रही है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।

चकराता रोड स्थित ईदगाह में सुबह से ही ईद की नमाज के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात की गई थी। साढ़े आठ बजे शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने नमाज अदा कराई। उन्होंने कहा कि यह त्योहार खुदा का इनाम है.

शिकायतों को मिटा कर लगाएं गले
मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि ईद पर सभी गिले-शिकवे मिटाकर सभी को दोस्त और अपनों की तरह गले लगाना चाहिए। इस्लाम सुरक्षा और प्यार का धर्म है, किसी से नफरत करने का नहीं। नायब सुन्नी शहर काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने अपनी तकरीर में कहा कि हमें गरीबों और वंचितों के जीवन को ईद की खुशियों से भर देना चाहिए.

यहां की गई नमाज अदा
ईदगाह चकराता रोड, ईदगाह मुस्लिम कॉलोनी, ईदगाह सुभाषनगर, माजरा जामा मस्जिद पलटन बाजार, जामा मस्जिद चंदर नगर मस्जिद सिंघल मंडी, जामा मस्जिद ईसी रोड, जामा मस्जिद अजबपुर, मदरसा कांवली गांव, मदीना मस्जिद कारगी, मदरसा इजहारुल उलूम मोरोंवाला, मदरसा फैज-ए- हिदायत मेहूंवाला माफी, जामा मस्जिद कारगी, जामा मस्जिद मोथरोवाला, मदरसा इमदादूल उलूम किशनपुर, मदरसा अजबपुर कलां, बड़ी मस्जिद मेंहूवाला माफी, जामा मस्जिद भगत सिंह कॉलोनी जामा मस्जिद राजीव नगर में ईद की नमाज अदा की .

सुरक्षा के बीच मस्जिदों में नमाज अदा की गई
गुरुवार को कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की। गुरुवार की सुबह से ही इस इलाके की सभी मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटने लगे. ईद-उल-अजहा की मुख्य नमाज ग्रास्टनगंज स्थित ईदगाह में अदा की गई, जहां मौलाना बदरूल इस्लाम ने नमाज अदा कराई। उन्होंने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.

उत्तराखंड : अगले तीन दिन मौसम रहेगा खराब ,आज प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट