शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नवी टिहरी में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने एसडीएम, एनएच, पीएमजीएसवाई, लोनिवि, बीआरओ के अधिकारियों से सड़क सुरक्षा एवं सड़कों की अद्यतन स्थिति, चेकिंग अभियान, चालान, मजिस्ट्रियल जांच आदि के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मानसून सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया.
जिले के सभी एसडीएम को माह में एक बार टीम के साथ सड़क सुरक्षा निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही खराब सड़कों की कि.मी. सहित सूचना उपलब्ध कराया।

जिलाधिकारी ने कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग, सुवाखोली-भवान मोटर मार्ग, डोबराचांटी मोटर मार्ग, बछलीखाल मोटर मार्ग, कोडियाला मोटर मार्ग, रानीपोखरी-गुजराड़ा आदि मोटर मार्गों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि जहां पैचवर्क, सड़क डामरीकरण के कार्य होने हैं, उसका एसडीआरएफ के मानकों के अनुसार इस्टीमेट भेजना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एनएच पर अच्छे रिफ्लेक्टर एवं साइन लगाने, किसी भी स्थान पर स्लिप को तत्काल हटवाने तथा सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण को नियमित जांच एवं नोटिस देकर हटाने का निर्देश दिया. फुटपाथ पर लगे अनावश्यक बोर्ड हटाकर फुटपाथ को साफ-सुथरा रखने को कहा।
जिलाधिकारी द्वारा सुरकण्डा देवी रोड पर पक्की पार्किंग तक अस्थाई पार्किंग हेतु स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने विगत दिनों सड़क दुर्घटना स्थलों पर क्रैश बैरियर एवं पैराफिट लगाये जाने को संज्ञान में लेते हुए कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटना स्थलों पर क्रैश बैरियर/पैराफिट लगवाना सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सड़कों पर विशेषकर एनएच पर भूस्खलन/फिसलन के मामले में तुरंत प्रतिक्रिया दें। इससे पहले एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा ने जनपद में घटित सड़क दुर्घटनाओं, चेकिंग अभियान, चालान आदि के बारे में जानकारी दी।
बैठक में वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम शामिल हुए, जबकि जिला सभागार में सीएमओ मनु जैन सहित लोनिवि, एनएच, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, ईओ नगरपालिका के अधिकारी और समिति सदस्य मौजूद रहे।
बोले आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत ,नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा , इन तीनों जिलों को अलर्ट किया


Recent Comments