हरिद्वार: श्रावण कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को पन्द्रह लाख बीस हजार श्रद्धालुओं ने गंगाजल भरा। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 35 लाख 30 हजार से ज्यादा कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं. गोताखोरों ने शुक्रवार को सात कांवड़ यात्रियों को डूबने से बचाया।

बढ़ती भीड़ को देखते हुए 10 से 17 जुलाई तक स्कूल बंद
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 10 से 17 जुलाई तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों तथा आंगनबाडी व मिनी आंगनबाडी केन्द्रों में कक्षा 1 से 12 तक का अवकाश घोषित कर दिया है।

कहा कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूल, जहां कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं, हमेशा की तरह आयोजित की जाएंगी। सभी शैक्षणिक और मंत्रालयिक कर्मचारी तय कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने स्कूलों में रहेंगे।

धर्मनगरी में चार जुलाई से विधिवत रूप से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। धीरे-धीरे कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. हर तरफ बम-बम भोले की ध्वनि गूंज रही है. शिवभक्त एक और आकर्षक कांवड़ लेकर आगे आ रहे हैं. स्थानीय लोग, पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जन प्रतिनिधि फूल बरसाकर कांवड़ यात्रियों का स्वागत कर रहे हैं. कदम-कदम पर धर्म और अध्यात्म की गंगा बह रही है।

धार्मिक मंत्रों की स्वर लहरियां गूंज रही हैं। एक छोर से दूसरे छोर तक कांवर यात्री आस्था के रंग में रंगे हुए चल रहे हैं. कांवर बाजार भी श्रद्धालुओं से गुलजार है। शुक्रवार को भाजपा विस हरिद्वार के कार्यकत्ताüओं ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने शंकराचार्य चौक पर कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की। हाथ जोड़कर स्वागत किया।

भंडारे में डीएम ने शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया
शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दिल्ली-बॉर्डर शिव कांवर सेवा समिति बहादराबाद की ओर से संस्कृत विश्वविद्यालय के पास कांवर पटरी पर कांवर यात्रियों की सेवा के लिए भंडारे का उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम ने भंडारा परिसर और कांवड़ पटरी पर श्रद्धालुओं से मुलाकात की।

डीएम ने कांवर मेले की व्यवस्था की समीक्षा की
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को कांवर मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को उसी के अनुरूप तैयारी करने को कहा गया है.

कहीं भी लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। इस अवसर पर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी ट्रैफिक रेखा यादव, सीओ निहारिका सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तराखंड में मौसम को देखते हुए सीएम धामी ने चारधाम यात्रियों से की ये अपील