देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिलने राजभवन पहुंचे हैं. सीएम धामी के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचने को लेकर चर्चाएं गर्म हो गई हैं. चर्चा है कि सीएम धामी कैबिनेट विस्तार को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं.

वैसे तो लगभग हर हफ्ते सीएम धामी राज्यपाल से मुलाकात करने जाते हैं, लेकिन राज्य में चल रही कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम धामी की राज्यपाल से मुलाकात कैबिनेट विस्तार की ओर इशारा कर रही है. आपको बता दें कि कि, हाल ही में सीएम धामी चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे. जिस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात की थी .

इन मुलाकातों से चर्चा है कि कैबिनेट विस्तार कभी भी हो सकता है. दिल्ली दौरे के बाद सीएम की राज्यपाल से मुलाकात के तमाम मायने सामने आ रहे हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. दरअसल, धामी 2.0 सरकार बनने के बाद से कैबिनेट में तीन पद खाली हैं. वहीं, परिवहन मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद एक और कैबिनेट पद खाली हो गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दो मंत्रियों को हटाने के साथ ही चार नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही दो पद फिर से रिक्त रखे जा सकते हैं.