कैम्पटी : मसूरी वन्य जीव विहार रेंज धोवीधाट में हरेला पर्व वृक्षारोपण कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल थे। इन्होंने ही कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सभी लोगों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। राजेश नौटियाल ने हरेला पर्व का महत्व बताते हुए तभी से वृक्ष लगाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने बताया सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि आमजन के बीच जाकर इस पर्व को बड़े उत्साह के साथ मना कर धारातल को सुंदर बनाएं। जिससे आगे आने वाले समय में जल संरक्षण के साथ-साथ वातावरण भी शुद्ध हो सके। इस दौरान विनोग रेंज के वंशज अधिकारी लाखीराम आर्य ने बताया कि आबादी बढ़ने के बाद वनों पर ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। जिसके कारण जल स्त्रोत दिन प्रतिदिन सूख रहे हैं. इन्हें बचाने को लेकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर जल संरक्षण व पर्यावरण सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर राजेश नौटियाल और ग्रामीणों ने वृक्ष लगाए। जिससे कि आने वाले समय में बड़े होकर पौधे हमें अच्छी हवा दे।
इस अवसर पर रेंज अधिकारी लाखीराम आर्य, थानाध्यक्ष अमित शर्मा ,भाजयुमो नेता राजेश सजवान सहित रेंज के अधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
आज से प्रदेश में हरेला पर्व की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने अपनी पत्नी के साथ पौधारोपण किया


Recent Comments