मसूरी. उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के संयोजक प्रदीप भंडारी ने पालिकाध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शहीद स्थल और इंद्रमणि बडोनी चौक की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि झूलाघर में शहीद स्थल परिसर को नगर पालिका ने बिना किसी कारण और संस्कृति विभाग की अनुमति के बिना ध्वस्त कर दिया है और कई महीनों के विध्वंस के बाद भी इस स्थल का निर्माण नहीं किया गया है। जिससे शहीद स्थल पर आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, 2 सितंबर को हुए मसूरी गोलीकांड पर वहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.दूसरी ओर पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी चौक, जहां उनकी प्रतिमा स्थापित की जानी थी और उत्तराखंड के लिए उनका योगदान था, के सौंदर्यीकरण की घोषणा तो कई बार हो चुकी है, लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं हो सका है।

पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि पर 18 अगस्त को यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया है। नगर पालिका से मांग की गई है कि इंद्रमणि बडोनी चौक और शहीद स्थल का काम 2 सितंबर से पहले पूरा किया जाए ताकि उत्तराखंड के लोग उनको उनके स्थान पर जाकर याद कर सकेे. आंदोलनरत संगठन के संयोजक प्रदीप भंडारी ने पत्र की प्रति संस्कृति विभाग उत्तराखंड के निदेशक को भी भेजी है।
Recent Comments