मसूरी. नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन सभा ने ज्ञापन देकर मलिन बस्तीवासियों को अधिकार दिलाने, ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्त करने समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है।

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन सभा की प्रदेश महामंत्री माधुरी टम्टा, शहर अध्यक्ष भरत लाल एवं महामंत्री राम पाल भारती ने विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन दिया।ज्ञापन में मलिन बस्तियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने, नगर पालिका में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को संविदा पर नियुक्त करने, पालिका में कार्यरत संविदा कर्मियों का नियमितीकरण करने, पालिका में कार्यरत कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने, झडीपानी राजकीय प्राथमिक विद्यालय के आस पास हो रही पेयजल की समस्या का निस्तारण करने, नगर पालिका कर्मचारियों को वर्दी, जूता, कंबल देने, व उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित करने, पालिका के जो कर्मचारी सेवा निवृत्त हो चुके हैमांग की गई है कि उनके मासिक वेतन से काटा गया बीमा तुरंत जारी किया जाए और महीने के पहले सप्ताह में उनकी पेंशन का भुगतान समय पर किया जाए। उन्हें पालिकाध्यक्ष से अपेक्षा है कि वे ज्ञापन में की गई मांगों का समाधान करेंगे।
इस मौके पर युवजन सभा के पूजा ढींगरा, सुनीता यादव, राजेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
Recent Comments