चमोली: जोशीमठ में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. 80 लीटर कच्ची शराब व 700 लीटर लाहन के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 80 लीटर कच्ची शराब और 700 लीटर लाहन जब्त कर नष्ट कर दिया गया.

जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि 700 लीटर लाहन जब्त कर नष्ट कर दी गई है। जब 80 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि ऐसे शराब कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करेगी. पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय नेगी, कांस्टेबल अरुण गैरोला, हरीश कांडपाल, महिला कांस्टेबल निर्मला, अवतार सिंह रावत, मनोज बिष्ट, देवेंद्र राणा, आदि लोग थे।
रोली गांव के आपदा पीड़ितों को नहीं मिल रही राहत, मदद के लिए तरस रहे हैं लोग
Recent Comments