देहरादून : उत्तराखंड के ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने राज्य के कई जिलों में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत 36 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। जोशी ने उम्मीद जताई है कि इससे ग्रामीण इलाकों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा.
यहां एक बयान में, उत्तराखंड के ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कहा, राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए रोजगार, स्वरोजगार और आवास उपलब्ध कराने के साथ ही लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के दायरे से बाहर संपर्क से वंचित गांवों को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि अब इस योजना से 36 गांव जुड़ेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर और अधिक गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए अनुपूरक बजट में धन की व्यवस्था की जायेगी.
मेरा गांव मेरी सड़क योजना में मुख्य सड़क से 1 किमी की दूरी पर स्थित संपर्क विहीन गांवों की हर मौसम में कनेक्टिविटी के लिए सड़कों का निर्माण किया जाता है। पिछले वर्ष इस योजना के तहत 49 गांवों के लिए सड़कें स्वीकृत की गई थीं, जिस पर काम चल रहा है।मंत्री जोशी ने कहा कि यह योजना ग्रामीणों को हर मौसम में संपर्क मार्ग उपलब्ध कराएगी, साथ ही स्थानीय उपज को बाजार तक लाने की सुविधा भी प्रदान करेगी, जिससे किसानों की आय और अन्य प्रत्यक्ष उत्पादन में वृद्धि होगी। तथा अप्रत्यक्ष रोजगार का विकास होगा।
इन गांवों को मेरा गांव मेरी सड़क योजना से इन जिलों में जोड़ा जाएगा
अल्मोडा : विकासखंड धौलादेवी के खेती, विकासखंड भिकियासेन के बासोट, विकासखंड सल्ट के कालीगाड़।
पिथौरागढ़ : विकासखंड डीडीहाट के खेतार कन्याल गांव
उधमसिंहनगर : विकासखंड काशीपुर के जैतपुर घोसी, विकासखंड बाज़पुर के बन्नाखेड़ा, विकासखंड सितारगंज के पिपलिया गांव
देहरादून : विकासखंड कालसी के सराड़ी, विकासखंड सहसपुर के रामपुर कला, विकासखंड चकराता के खबऊ, येथाना भुनाड, कंडोई बोन्दूर, बुसरवा, बनियाला, म्यूडा, नाडा, मैरवाना, मैंड्रथ, कुल्हा, विकासखंड रायपुर के हल्दाडी, चामासारी, विकासखंड डोईवाला गड़ूल, चक जोगीवाला माफी, बड़कोट, कालूवाला, विकासखंड कालसी के सलगा गांव।
हरिद्वार : विकासखंड लक्सर के खेड़ीखुर्द, विकासखंड रुड़की के नगलाकुबड़ा गांव।
टिहरी : विकासखंड जौनपुर के बंडाचक, विकासखंड चम्बा के लामकोट, विकासखंड थौलधार के तिखान, खंड बिडकोट, देवप्रयाग के महड़ गांव।
पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का 103वां संस्करण को सुनते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी


Recent Comments