देहरादून के डोईवाला इलाके के एक नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी स्कूल के मेल में आईं
है . स्कूल प्रबंधन के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और सोमवार को बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूल पहुंची और जांच की. हालांकि, कहीं कोई विस्फोटक नहीं मिला.
कोतवाली प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि द प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल भानियावाला को मेल पर धमकी मिली है। स्कूल के डायरेक्टर मनिंदर एस जुनैजा ने तहरीर देते हुए इसकी जानकारी दी है. निदेशक ने बताया कि रविवार 30 जुलाई को शाम 5.30 बजे स्कूल के ईमेल पर एक मैसेज आया.

कुछ मिनट बाद 7.42 बजे स्कूल के ईमेल पर एक और मैसेज आया। इसमें कहा गया कि सोमवार, 31 जुलाई को स्कूल को बम से उड़ा देंगे । कोतवाल मुकेश त्यागी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मेल कहां से आई से इसकी जांच की जा रही है. सोमवार को बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी स्कूल आया और पूरे स्कूल की तलाशी ली. स्कूल प्रबंधक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है।
लखवाड़ बांध प्रभावितों ने रोजगार की मांग को लेकर निर्माण कार्य रोका
Recent Comments