देहरादून: प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य ने शनिवार को देहरादून के आमवाला स्थित राज्य स्तरीय युवा कौशल विकास एवं विभागीय प्रशिक्षण केंद्र का दौरा कर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों ने कहा कि बाकी निर्माण कार्य इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद यहां खेल आयोजित किए जाएंगे. खेल मंत्री ने कहा कि इसी माह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे विभाग को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यहां टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन हॉल के निर्माण से निश्चित रूप से खिलाड़ियों को लाभ होगा और वे अपनी प्रतिभा को और बेहतर ढंग से निखार सकेंगे।
खेल मंत्री ने निर्देश दिये कि पूरा निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जाये और निर्माण में कोई लापरवाही न बरती जाये.
वहीं खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेल विभाग खिलाड़ियों के लिए लगातार काम कर रहा है और उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. साथ ही अगले वर्ष राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारी विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही है.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि राष्ट्रीय खेलों का भव्य एवं भव्य आयोजन हो, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार व खेल विभाग लगातार हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों के हितों को सुरक्षित करने और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त हो इसके लिए लगातार प्रयासरत है।
इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर युवा कल्याण श्री शक्ति सिंह जी,जॉइंट डायरेक्टर श्री अजय अग्रवाल जी,एडिशनल डायरेक्टर श्री आर.सी. डिमरी जी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



Recent Comments