मसूरी : उत्तराखंड सरकार द्वारा मसूरी को तहसील का दर्जा दिए जाने से मसूरी में खुशी की लहर है, जिसके लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का मसूरी पहुंचने पर मसूरी के विभिन्न संगठनों और मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने जोरदार स्वागत किया।कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री गणेश जोशी को शॉल एवं माला भेंट की।
इस मोके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने तहसील ऑफिस और अन्य परेशानियों के सम्बन्ध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सबसे पहले उन्होने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद किया , आपके निरंतर प्रयास द्वारा मसूरी को कई वर्ष बाद अब तहसील का दर्जा प्राप्त हुआ। आपके प्रयासों की जितनी सराहना की जाये उतनी कम है।
लोगों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मसूरी में तहसील का कार्यालय बनाए जाने को लेकर भी जगह चिन्हित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मसूरी के पेट्रोल पंप के पास मसूरी की तहसील को बनाया जाए जिससे कि लोगों को आवाजाही और काम कराने में दिक्कत ना हो। इस मौके पर मसूरी विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया जिसमें मसूरी बार एसोसिएशन द्वारा नए न्यायालय परिसर का निर्माण के साथ वकीलों के लिए कार्यालय बनाए जाने की मांग की गई। मसूरी होम उसके एसोसिएशन द्वारा होमस्टे के नियमों में सरलीकरण किए जाने की मांग की गई। मसूरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मसूरी एम पी जी कॉलेज के विकास के साथ छात्र भवन बनाए जाने और कॉलेज को नगर पालिका परिषद से हटकर राज्य सरकार के अधीन की जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में उन्होने सारी बाते लिखी है और उचित कार्यवाही की उम्मीद की हैं :
तहसील ऑफिस
मसूरी में ट्राफिक का दबाव कम रखने के लिये और अत्यधिक भीड़ भाड़ से बचने के लिये जरूरी है की तहसील का दफ्तर मसूरी माल रोड से बाहर बनाए जाये, सर्वे की सम्पत्ति, लंढौर बाजार में या फिर किंक्रेग पार्किंग में स्तिथ हो सकता है।
मसूरी महाविद्यालय में प्रवेश
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, ने स्नातक में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) को अनिवार्य किया है, लेकिन राज्य के विश्वविद्यालय और कॉलेज अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं, मसूरी के अधिकांश छात्र कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के लिये ना ही पंजीकरण करा पाये और ना ही ये परीक्षा दे पाये जिसके कारण महाविद्यालय की आज 75% सीट खाली है और छात्र परेशान हैं। उत्तराखंड के महाविद्यालयों को इस वर्ष सीयूसीईटी में शामिल नहीं होना चाहिये और ये प्रक्रिया अगले वर्ष से पूर्ण रूप से अधिक से अधिक प्रचार के साथ लागू होनी चाहिये। उत्तराखंड के राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में पुरानी व्यवस्था के तहत ही इंटर के अंकों के आधार पर स्नातक में प्रवेश मिलना चाहिए।
माल रोड का सौन्दर्यीकरण
आपसे निवेदन है की माल रोड़ के सौन्दर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित करें, व्यापारियों को लगातार काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लंढौर बाजार
मसूरी का सबसे पुराना बाजार लंढौर बाजार आज अर्थव्यवस्था की तंगी के दौर से गुजर रहा है, इस बाजार के उत्थान के लिये यहां पर पर्यटक गतिविधियों को बढावा देने के लिये सर्वे एस्टेट में कोई मनोरंजन पार्क या पर्यटक गतिविधि सुनिश्चित करनी चाहियें और बाजार को हेरिटेज बाजार के रूप में विकसित करनी चाहिये।
नजूल भूमि
मसूरी में लंढौर बाजार में नजूल भूमि शामिल है, परंतु कई जमीन आज तक फ्री होल्ड नहीं हो पाई हैं, MDDA द्वारा नजूल भूमि नीति जल्द ही लागू करनी चाहिये जिससे की नागरिकों को इसका फायदा मिल सके।
मंडी समिति बाजार
बहुत लंबे समय से मसूरी के व्यापारियों की एक मंडी की मांग रही है, शहर के नजदीक एक पृथक मंडी की बहुत आवश्यकता है, इससे बाजारों में ट्राफिक का दबाव भी कम होगा और सभी व्यापरियों और नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।
अंत में उन्होने उक्त सभी बिंदुओं पर गौर करने की अपील कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से की है ।
इस अवसर पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ,जगजीत कुक्रेजा ,अतुल अग्रवाल ,नागेन्द्र उनियाल ,सलीम अहमद आदि लोग मौजूद थे।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर बरसेंगे सितारे, जानें क्या करें तैयारी



Recent Comments