जौनसार : देहरादून के पौधा में चल रही उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जौनसार के बुरास्वा गांव की बेटी आकांक्षा रावत ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्तल में दूसरी बार प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर सोने का तमगा अपने नाम किया। जसपाल राणा शूटिंग रेंज पौधा मझोंन में चल रही उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता मैं 25 मीटर सेंटर फायर पिस्तल महिला वर्ग में आकांक्षा ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व 2021 में भी उन्होंने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था। आकांक्षा की इस उपलब्धि पर बुरास्वा गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

जौनसार की बेटी की इस उपलब्धि पर चकराता विधायक पीतम सिंह, विकास नगर विधायक मुन्ना चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान समेत अनेक जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे पूरे जौनसार बावर की उपलब्धि करार दिया। बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

26 वर्षीय आकांक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेज्युट हैं। उनके पिता अजब सिंह रावत देहरादून स्थित कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज में असिस्टेंट कमिश्नर हैं, जबकि माता सुशीला रावत बुरास्वा गांव की प्रधान हैं। आकांक्षा का सपना ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम में देश का प्रतिनिधित्व करने का है।

ND vs WI : वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने निकाला भारतीय टीम का दम , मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड