कैम्पटी से विरेन्दर वर्मा की रिपोर्ट :

कैम्पटी | टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के अन्तर्गत प्रति वर्ष मनायें जाने वाला दूबड़ी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मौगी, खैराड़, नकोट, सैंदूल, घिया कोटी, खास कोटी, जयद्वार, खास कुदाऊं, ठक्कर कुदाऊं सहित अनेक गाँवों में दूबड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि इस त्यौहार में दूबड़ी को समस्त ग्रामीण खेतों की खड़ी फसलों में झंगोरा, कोणी, मंडुआ, मक्का भांग आदि के पेड़ों को उखाडकर पंचायती चौक में लाकर एकत्रित करते है जिसमें रात्रि के समय में समस्त महिलाएं दूबी की पूजा अर्चना कर अच्छी फसल व सुख समृद्धि की प्रार्थना करती है।

जिसके बाद सभी लोग इस दूबड़ी को तोड़ने के लिए बड़े उत्साहित होते हैं। गांव से जो भी लोग शिक्षा, रोजगार के लिए बाहर रहते हैं वह सभी लोग भी इस त्यौहार को मनाने गाँव आते हैं इस दौरान अनेक प्रकार के पकवान भी बनाए जाते हैं जिसका लोग बड़ा लुफ्त भी उठाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब धीरे धीरे गाँव में पश्चिमी सभ्यता पैर पसार रही है जिससे लोग पारंपरिक त्यौहार, लोक संस्कृति, लोक कला को भूल रहे है। जिसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।