देहरादून,
प्राचार्य राजकीय दून मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आशुतोष सायना के नेतृत्व में दून मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट की सीट लगातार बढ़ रही हैं। इसी क्रम में दून मेडिकल कॉलेज ने एमसीएच यूरोलॉजी की तीन सीट रेस्पिरेट्री मेडिसिन की तीन सीट बाल रोग विभाग की 7 सीट एवं पैथोलॉजी विभाग में भी 7 सीट बढ़ाने के लिए आवेदन किया है। प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सायना ने बताया कि इतने कम समय में दून मेडिकल कॉलेज में सभी विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम शुरू होना राज्य के लिए गर्व की बात है। भविष्य में प्रदेश में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सकेगा तथा किसी भी मरीज को गंभीर बीमारी में भी राज्य में ही इलाज संभव हो सकेगा।


Recent Comments