पौड़ी,

शहर के प्रेक्षागृह में आागामी 24 सितंबर से गढ़वाली फीचर फिल्म जै मां धारी देवी प्रदर्शित होगी। बड़े पर्दे की यह फिल्म दिन में दो बार दिखाई जाएगी। जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से बातचीत में फिल्म के निर्माता निर्देशक देबू रावत ने बताया कि फिल्म मां धारी देवी की महिमा, वरदान, आस्था और चमत्कार पर बुनी गई धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक कहानी पर आधारित है। बताया कि पहले भी वे कन्यादान, थोकदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।