मसूरी।
कान्वेंट आफ जीसस एण्ड मैरी, हैम्पटन कोर्ट के छात्र अंग्रेज़ी साहित्य के अध्ययन के लिये ब्रिटेन पहुँच गया है। शालीन भारतीय जिसने मसूरी के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एण्ड मैरी, हैम्पटन कोर्ट से अपना अध्ययन प्रारंभ किया था। दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.ए. अंग्रेज़ी आनर्स तथा पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ से अंग्रेज़ी साहित्य में एम.ए. एम.फिल. का वर्तमान सत्र में ब्रिटेन की लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी में मास्टर इन जेंडर स्टडीज एण्ड इंग्लिश में प्रवेश हो गया है।
माना जाता है लंकास्टर विश्वविद्यालय इंग्लैंड के लंकाशायर, लंकास्टर शहर में एक सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है। 1964 में रॉयल चार्टर द्वारा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई l यह विश्वविद्यालय 1960 के दशक में बनाए गए कई नए विश्वविद्यालयों में से एक है ।मसूरी के छात्र शालीन को भी ब्रिटेन की लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला गया हैं l शालीन अपने उज्जवल भविष्य की नई शुरुआत करने 1 अक्टूबर को ही विमान से लैंकेस्टर पहुँच गये है।
शालीन के परिवार मैं उनके पिता डॉ. प्रमोद भारतीय जो स्वयं एक साहित्यकार हैं, वे पिछले तीन दशकों से कई भाषाओं में साहित्य सृजन कर रहे हैं और नगर के म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में संस्कृत विभाग के अध्यक्ष भी हैं,
शालीन की माता केतकी भारतीय भी एक लेखिका हैं और हिन्दी तथा पंजाबी में कई वर्षों से कविताएं, कहानियां इत्यादि लिख रही हैं, एवं कई साल स्थानीय ओक ग्रोव स्कूल में अध्यापिका रहीं हैं ।