देहरादून,
ऑयल एण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) 19 और 20 अक्टूबर को सिंगापुर में रोडशो का आयोजन कर रहा है, जहां ऑफशोर एवं गैस परियोजनाओं में साझेदारी के लिए विश्वस्तरीय तेल और गैस कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। यह रोड शो भारत के ऑफशोर ऑयल एवं गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कारोबार के अवसरों पर रोशनी डालेगा। रोडशो का आयोजन होटल पैन पेसिफिक, 7 रैफल्स बॉलेवर्ड, सिंगापुर में किया जा रहा है।
उर्जा की बदलती जरूरतों के अनुसार विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ओएनजीसी ने महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं, जिसके तहत एनर्जी स्ट्रैटेजी 2040 तैयार की गई है। यह योजना तेल एवं गैस के उत्पादन को दोगुना करने, हमारी रिफाइनिंग क्षमता बढ़ाने, नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में विविधीकरण तथा नॉन-ऑयल एवं गैस उद्यमों को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों की पुष्टि करती है। उर्जा पोर्टफोलियो में विकास एवं विविधीकरण को सुनिश्चित करने के लिए ओएनजीसी परियोजनाओं के त्वरित निष्पादन के द्वारा खोजों के शीघ्र मौद्रीकरण को प्राथमिकता देती है। यह गहरे जल में अन्वेषण, ऑयल रिकवरी में सुधार, एन्हान्स्ड ऑयल रिकवरी प्रोजेट्स में भी निवेश कर रही है तथा उत्पादन क्षमता बढ़ाने और भंडारों के उचित उपयोग के लिए भी काम कर रही है। अपनी विकास योजनाओं के तहत ओएनजीसी अगले तीन सालों में कई ऑफशोर फील्ड्स के विकास पर भी काम कर रही है। 25 से अधिक ऑफशोर सुविधाओं की स्थापना करना, 1000 किलोमीटर से अधिक सबसी पाईनलाईन बिछाना और संबंधित बुनियादी सुविधाओं का निर्माण करना इसका उद्देश्य है, जिसके लिए 11 बिलियन डॉलर निवेश की जरूरत होगी। 1956 से भारत के उर्जा क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करते हुए ओएनीसी उर्जा के स्थायी समाधान उपलब्ध करा रही है। हाइड्रोकार्बन भारत की उर्जा सुरक्षा एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिकानिभा रहे हैं, इसी के मद्देनजर ओएनजीसी ने अपने बिजनेस पार्टनर्स के साथ साझेदारियां की हैं।


Recent Comments