मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दी छात्रों का बधाई व शुभकामनाएं

श्रीनगर,

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में अध्ययनरत बीएमआरआईटी ( बैचलर इन रेडियो इमेजिंग टेक्निक) के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर बाजी मारी है। छात्र-छात्राओं का द्वितीय वर्ष का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। छात्रों का रिजल्ट सही रहने पर छात्र-छात्राओं ने मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सी.एम.एस. रावत जी ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को इस सफलता पर अपने कार्यालय पर मिष्ठान खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने निरंतर इसी तरह से आगे बढ़ने का आशीवार्द भी दिया। प्राचार्य ने छात्रों की इस सफलता पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर चीफ कोर्डिनेटर डा. सुरेन्द्र सिंह, रेडियो डायग्नोसिस की इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर डा. ज्योति जोशी व समस्त वरिष्ठ रेडियोग्राफरो व सपोर्टिंग स्टाफ की पीठ थपथपाई। कहा कि इनके पठन पाठन क्रियाकलापों, मेहनत व सहयोग के कारण यह सफलता हासिल हुई है।