लालकुऑं,

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचैड़ में छात्र संघ चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सीआरपीएफ व आरएएफ बटालियन की दो टुकड़ियों ने लालकुऑं शहर के मुख्य मार्गो और हल्दूचैड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रचार किये जाने की हिदायत दी।
इस दौरान फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने कहा कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने और लोगों को जागरूक करने के लिये किया जा रहा है वहीं उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी ।