मौके पर मास्टर ईएमटी आयुष सुंदरियाल भी मौजूद रहे।

सतपुली /अकेश्वर

आज 108 पातकालीन सेवा पौड़ी के जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक सोडी के द्वारा सतपुली / अकेश्वर/पावों ब्लॉक में तैनात वाहनों का रात्रि में ओचक निरीक्षण किया गया। एवम दीपावली के त्यौहार को मधेनाजर रखते हुए। समस्त स्टाफ को तत्परता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। ओर साथ ही अभिषेक सोढ़ी जी ने समस्त पौड़ी जनपद के निवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर उनके साथ मास्टर ईएमटी आयुष सुंदरियाल भी मौजूद रहे।