ऋषिकेश,
पौराणिक देवभूमि सोसाइटी की ओर से रायवाला में तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया गया। मेले में गढ़वाली लोकगीत और लोकनृत्यों की धूम रही। एसडीएम स्कूल और संस्कार भारती चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों ने उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। महोत्सव में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की ओर से लगाए गए पहाड़ी व्यंजनों और उत्पादों का स्टाल आकर्षण का केंद्र रहा।
जिला पंचायत सदस्य संजीव चैहान और दिव्या वेलवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महोत्सव में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठानी ने गढ़वाली लोकगीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान संस्था के संस्थापक आचार्य सुमन धस्माना, ग्राम प्रधान अनिल कुमार, अंजना चैहान, बबीता रावत, सागर गिरी, शंकर दयाल धनै, चंद्रेश्वर धस्माना, हरीश भोला, चंद्रकांता बेलवाल, गीतांजलि जखमोला, अंजू बडोला, प्रकाश पांडेय, अमित वर्मा, बसंत, कुलदीप ढौंडियाल, सपना गुसाईं, सुनीता नेगी आदि शामिल रहे।


Recent Comments