उत्तरकाशी, PAHAAD NEWS TEAM
कोविड 19 की दूसरी लहर के सक्रमण को कम लिए मणिकांत मिश्रा , पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस लगातार काम कर रही है | एक और जनपद पुलिस कोरोना के इस काल में गरीब लोगो की मदद कर रही है तो दूसरी और कोविड सक्रमण को कम करने के लिए आम जनता को इसके प्रति जागरूक भी कर रही है | इसी क्रम में आज 26 .05 .2021 को श्री दीन दयाल सिंह रावत थानाध्यक्ष मोरी द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना मोरी द्वारा गोद लिए गए गांव ग्राम कोट गांव मे जाकर वहाँ के लोगो का हालचाल जाना गया और सभी को कोविड 19 के प्रति जागरूक करते हुए सभी से कोरोना अनुरूप व्यवहार और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गयी है | इसके साथ ही थानाध्यक्ष मोरी द्वारा जरुरत मंद लोगो को मेडिकल किट भी भी प्रदान की गयी है|

उत्तराखंड : मोरी पुलिस द्वारा गोद लिए गांव मे जाकर लोगो को कोरोना के प्रति किया गया जागरूक 
उत्तराखंड : मोरी पुलिस द्वारा गोद लिए गांव मे जाकर लोगो को कोरोना के प्रति किया गया जागरूक
आज 26 .05 .2021 को श्री दीन दयाल सिंह रावत थानाध्यक्ष मोरी द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना मोरी द्वारा गोद लिए गए गांव ग्राम कोट गांव मे जाकर वहाँ के लोगो का हालचाल जाना गया और सभी को कोविड 19 के प्रति जागरूक करते हुए सभी से कोरोना अनुरूप व्यवहार और सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गयी है |


Recent Comments