नैनबाग
पिछड़ी अनुसूचित जाति जनजाति विकास समिति को लेकर समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों जनमानस व व्यापारियों की बैठक सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के सांस्कृतिक मंच पर आहूत की गई।
जिसमें नैनबाग शरदोत्सव को भव्य सुंदर सफल तौर पर बनाने को लेकर रायशुमारी तथा तैयारी को लेकर सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत व सचिव प्रदीप कवि ने बताया कि इस वर्ष भी नैनबाग क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह को दिसंबर माह में तीन दिवसीय 9 से 11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
जिसको लेकर समिति द्वारा तैयारियां पूरी की जा रही है। तथा सभी समिति के पदाधिकारी क्षेत्र वासियों नवयुवकों और जनप्रतिनिधियों से नैनबाग शरदोत्सव कार्यक्रम को सफल भव्य बनाने में सहयोग की अपील की गई है।
तथा खेल प्रतिभाओं को उभारने एवं लोक संस्कृति को कायम रखने व क्षेत्रीय विकास के उद्देश्यों को लेकर यह आयोजन हर वर्ष होता है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री व मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।
इस मौके पर प्रधान में नैनबाग दिनेश कुमार, जेस्ट प्रमुख जौनपुर सरदार सिंह कंडारी, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि में नैनबाग अनिल सिंह केंतुरा, उपाध्यक्ष समारोह गंभीर सिंह रावत, दिनेश सिंह कैंतूरा ,वीरेंद्र तोमर, गंभीर सिंह रावत, नरेंद्र सिंह तोमर,अनिल सिंह बिजल्वाण, मोहनलाल निराला, व्यापार मंडल दिनेश सिंह तोमर, अरुण सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, बच्चन सिंह, सुनील वर्मा ,सरदार अजीत कांबोज, शांति सिंह रमोला, राहुल पवार, श्याम सिंह चौहान ,विरेश कवी,आदि लोग मौजूद थे।


Recent Comments