नैनबाग :
नैनबाग भाजपा मण्डल ने आज प्रदेश सयोजक(सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) बनाये जाने पर राजेंद्र रावत का कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर एक प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया, और अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे सभी ने पार्टी को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया ।

जब पहाड़ न्यूज़ की टीम ने जब राजेंद्र रावत से बात की तो उन्होंने कहा की में अपनी ओर से अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने में पुरज़ोर प्रयास करूँगा । में हमारे दबी हुई और छिपी हुई संस्कृति को आगे लाऊँगा और अपने सांस्कृतिक प्रेमियों के लिये एक मंच तैयार करने की कोशिश करुगा । उन्होंने भाजपा के छेत्रिय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर टिहरी प्रभारी रमेश चौहान भी मौजूद रहे । राजेंद्र रावत ने कहा
आभार एवं हार्दिक धन्यवाद मेरे गृह मंडल नैनबाग जिला टिहरी के सम्मानित साथियों मंडल अध्यक्ष प्रिय अनुज करन सिंह कंडारी ,संदीप खन्ना महामंत्री,नरेश पंवार उपाध्यक्ष उनकी समस्त टीम युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश सजवान एवम् टीम ,महिला मोर्चा ,जिला पंचायत सदस्य कविता रौंछेला व् उनकी समस्त टीम भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद प्रसाद नौटियाल , सब्बल सिंह राणा विजय सिंह रावत लाखी सिंह एवम् समस्त साथियों जिन्होंने मेरे प्रदेश संयोजक (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) बनने पर व नेनबाग पहुंचने पर भव्य स्वागत कर मिष्ठान वितरण किया । इस अवसर पर भाजपा प्रभारी टिहरी रमेश चौहान जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।