देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड 12 जून को ही आयोजित की जाएगी . कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक इस बार अधिकारी बनने वाले कैडेटों के परिवार और मेहमानों को पासिंग आउट परेड में शामिल नहीं किया जाएगा.

दरअसल, आईएमए प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक 12 जून को होने वाले पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में पास आउट होने वाले कैडेटों के परिजन और मेहमान शामिल नहीं हो सकेंगे. . इस बात की पुष्टि आईएमए प्रशासन ने ही की है। आपको बता दें कि पासिंग आउट परेड की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस के साथ सैन्य प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है।

कोरोना काल में साल 2020 से यह तीसरी पासिंग आउट परेड है, जो कोरोना गाइडलाइंस के चलते सीमित कार्यक्रम के तहत होने जा रही है. कोविड नियमों के चलते इस पासिंग आउट परेड का नजारा मीडिया कवरेज के लाइव प्रसारण द्वारा देशवासी देख सकते हैं।

जब कैडेट्स पहली बार आईएमए में पहली बार चढ़े थे

आईएमए देहरादून का 88 वर्षों का गौरवपूर्ण इतिहास जवानों का सीना गर्व से चौड़ा कर देता है। भारतीय सेना के साथ-साथ IMA मित्र देशों की सेनाओं को भी अधिकारी देता है। पिछले साल आईएमए की परेड 13 जून को हुई थी। इस दौरान आईएमए के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। जहां कोरोना के कारण पहली बार ऐसा हुआ था कि आईएमए की पासिंग आउट परेड सिर्फ रस्म अदायगी तक ही सीमित थी , तो वहीं आईएमए के इतिहास में पहली बार पीपिंग सेरेमनी के दौरान ऑफिसर्स ने कैडेट्स की वर्दी पर रैंक लगाए थे । इतना ही नहीं, पहली बार आईएमए के कैडेटों ने भी चैटवुड बिल्डिंग से आखिरी पग निकालते हुए अपने करियर का प्रथम ‘पग’ पर भी चढ़े थे । इस बार भी नजारा वही रहेगा।